नया साल शुरू हो गया है तो सबसे पहले सभी को जायंट्स ग्रुप ऑफ़ इटावा सहेली की तरफ से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। नए साल के शुरू होते ही नए जोश के साथ हमारे ग्रुप के नए अध्यक्ष ने बाग डोर अपने हाथ संभालते हुए आज सर्व प्रथम उर्वशी जी के आवास पर आगे करने वाले कार्यक्रम की चर्चा के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हमारी कर्मठ उर्वशी जी का विशेष योगदान रहा। तत्पश्चात सूतमील IT चौराहे के पास राहगीरों को ठंड में राहत पहुंचाने हेतु अलाव जलाया गया जो की लगातार जलता रहेगा ऐसा इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर क्षमा दीक्षित फेडरेशन अधिकारी संगीता अग्रवाल अध्यक्ष विमल शर्मा, डी ओ ए हेनु वर्मा, मीनाक्षी सक्सेना, इन्दिरा तिवारी, अलका अग्रवाल, खुशबू पाठक, पूनम अग्रवाल, उर्वशी द्विवेदी, आदि उपस्थित रहे
