बीते दिन सोमवार को नगर अध्यक्ष बिलाल मुसानी का जन्मदिन कक्का जी के मील में पूर्व मंत्री विधायक विनोद यादव कक्का जी की उपस्थिति में केक काट कर बेहद उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। बिलाल मुसानी के चाहने वाले ने केक,माला एवं मिठाइयों के साथ लोगों ने पहुंच कर शुभकामनाएं दी। बिलाल मुसानी ने सभी का स्नेह और अपनापन पाकर आभार जताया तथा सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाएं देने वालों का आभार जताया। उन्होंने कहा जनता का प्यार और भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर हाफिज अजीम संभली, हाफिज साहिल,गुफरान खान,असलम रंगरेज,रहीस सिद्दीकी,अमन मुसानी,आसिफ अल्वी, रजत तिमोरी, शिवांग तिमोरी, विष्णु राठौर, आबिद भाई फल वाले,राशिद अल्वी, नफ़ीश अल्वी, ताहिर खान, विवेक यादव,मो इमरान(निक्की), डॉ ऋषभ यादव रिशु,मोहित यादव, गोलू वारसी, राजा मुसानी, डॉ युनुस अल्वी इत्यादि समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
नगर अध्यक्ष बिलाल मुसानी का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन पूर्व मंत्री विधायक विनोद यादव कक्का रहे शामिल
