फतेहपुर।तेलियानी विकास खंड के सेमरहटा मजरे हाजीपुर गंग क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का सोमवार को बिंदकी विधायक जयकुमार जैकी ने निरीक्षण किया। लगभग पाँच वर्ष पूर्व करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान बदहाल स्थिति में पाया गया।निरीक्षण के समय अस्पताल परिसर में गंदगी, झाड़ियाँ और जंगली बाबूल फैले मिले। कई कमरों में ताले लगे होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नजर आईं। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मौके पर ही ताले खुलवाकर साफ-सफाई कराई और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर बात कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस नौशीन भी मौजूद रहीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं शीघ्र सुधारने को कहा। बताया गया कि 40 बेड की क्षमता वाले इस सीएचसी में एम्बुलेंस, प्रसव सुविधा, महिला डॉक्टर, स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन एवं एक्स-रे टेक्नीशियन की भारी कमी है, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को इलाज के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है।सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमलेश जोशी ने जानकारी दी कि अस्पताल में 40 बेड उपलब्ध हैं और इसे पीपीपी मॉडल में परिवर्तित किया गया है। यहां सीबीसी, सीएफटी और केएफटी जांच मशीनें उपलब्ध हैं तथा चिकित्सकों व स्टाफ के लिए 20 आवासीय क्वार्टर भी बने हैं। वर्तमान में चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपुल शुक्ला, फार्मासिस्ट अमित कुमार, वार्ड बॉय विदित कुमार, वॉशरमैन माता प्रसाद एवं आयुष फार्मासिस्ट अर्जुन राम तैनात हैं।निरीक्षण के उपरांत विधायक जयकुमार जैकी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इस समस्या को प्रमुखता से उठाएंगे, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुचारु स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
बिंदकी विधायक जयकुमार जैकी ने सेमरहटा सीएचसी का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराज़गी
