फतेहपुर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम के तहत आज कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय ने की।बैठक के दौरान जनपद स्तर पर समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली के आलेख्य प्रकाशन की सूची उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए पारदर्शिता, समयबद्धता एवं शुद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर बताया गया कि पात्र नागरिक अपने नाम को मतदाता सूची में दर्ज कराने, संशोधन कराने अथवा सत्यापन हेतु ECINET मोबाइल ऐप एवं मतदाता सेवा पोर्टल (voters.eci.gov.in) के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर से आमजन को जागरूक करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।बैठक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण 2026 की बैठक संपन्न
