करंट विजन संवाददाता
फफूंद (औरैया)। कस्बे के बाबरपुर रोड पर फफूंद की ओर से तेज गति से जा रही कार का चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे कार लहराती हुई सड़क किनारे एक मकान में जा घुसी और पलट गई जिससे बाहर बना शौचालय और मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने कार सवारों को बाहर निकाला गनीमत रही कि सभी सुरक्षित थे।बाद में समझौता होने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें जाने दिया। मंगलवार की सुबह एक कार फफूंद की ओर से बाबरपुर जा रही थी। ग्राम केशमपुर के सामने पहुंचते ही घने कोहरे से चालक कार से नियंत्रण खो बैठा जिससे कार लहराती हुई सड़क किनारे बने लालाराम के मकान में घुस गई और पलट गई।कार की टक्कर से बाहर बना शौचालय और बाहरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। अचानक हुई तेज आवाज से ग्रामीण दौड़ पड़े और कार सवारों को बाहर निकाला कार में दो लोग सवार थे जो सुरक्षित थे।नुकसान की भरपाई के बाद शाम को उनका आपसी समझौता हो गया और ग्रामीणों ने उन्हें जाने दिया कार सवार इटावा जिले के बताए जा रहे थे।
