फफूंद क्रिकेट टूर्नामेंट में लगान और ताल्हेपुर की टीम ने हासिल की जीत
करंट विजन संवाददाता
फफूंद(औरैया)। कस्बे के हजरत पीर बुखारी शाह साहब की दरगाह के पास स्थित ग्राउंड में चल रहे फफूंद क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के दूसरे दिन मैच की शुरुआत नगर पंचायत फफूंद के चेयरमैन मोहम्मद अनवर कुरैशी ने फीता काटकर की।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला भी बढ़ाया । चार टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें क्षेत्रीय टीम लगान और ताल्हेपुर की टीमों ने मैच जीते। फफूंद क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में मैच की शुरुआत नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद अनवर कुरैशी ने फीता काटकर की । इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंटों के आयोजन से कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मौका मिलता है जिससे वह बहुत आगे बढ़कर कस्बे और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं ऐसे आयोजनों को कराने के लिए वह पूरी मदद के लिए तैयार रहेंगे। फफूंद क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन मंगलवार को सुबह की पाली में क्षेत्रीय टीम लगान और फफूंद की अमायशा टीम के बीच मैच खेला गया। लगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 75 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी फफूंद की अमायशा टीम कसी गेंदबाजी और बेहतर फील्डिंग के चलते मात्र 43 रन ही बना पाई जिससे लगान टीम ने 32 रन से मैच जीत लिया। शाम की पाली में दूसरा मैच ताल्हेपुर और कृष्ण टीम के बीच खेला गया । ताल्हेपुर ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और कृष्णा टीम को 48 रन पर ही समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ताल्हेपुर की टीम के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में ही मैच जीत लिया।
