ध्रुव तारा साइंस सेंटर में हुआ रोचक आयोजन
प्रयोग करता छात्र
दिबियापुर स्थित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार द्वारा स्थापित ध्रुव तारा साइंस सेंटर में मापन विषय पर एक रोचक एवं प्रयोगात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें कुल 35 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया गया, जिसमें मापन से संबंधित कुल 21 गतिविधियाँ शामिल रहीं। बच्चों ने सबसे पहले स्वयं अपने वजन, लंबाई, एक कदम की दूरी और शरीर के तापमान का मापन किया। इसके बाद स्केल की सहायता से सिक्के एवं किताब के पन्ने की मोटाई, किताब का आयतन तथा साइकिल के छर्रे की त्रिज्या ज्ञात की। इसके अतिरिक्त बेलनाकार वस्तुओं की रेखीय व घूर्णन गति, विभिन्न लंबाइयों के पेंडुलम के आवर्तकाल, घन और घनाभ के आयतन का संबंध, 80 जीएसएम कागज पर मुद्रित पुस्तक का वजन, तथा रबर व्हील से मेज की सतह का क्षेत्रफल ज्ञात करने जैसी गतिविधियाँ कराई गईं। इस अवसर पर मनीष कुमार ने कहा कि विज्ञान तभी प्रभावी होता है जब विद्यार्थी उसे स्वयं प्रयोग करके समझें। कार्यशाला में भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव, जिला विज्ञान क्लब समन्वयक मोहित सिंह, रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, सुमित नारायण, सत्यम प्रजापति, अमित यादव सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को मापन की बारीकियाँ सिखाईं। बच्चों में कार्यशाला को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
