सीएचसी में मरीजों को देखते हुए चिकित्सक
दिबियापुर।सोमवार को दो दिन की छुट्टी के बाद सीएचसी दिबियापुर में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल की ओपीडी में कई सैकड़ा मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया, जिससे व्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ गया। सुबह से ही अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके तीमारदारों की लंबी कतारें देखी गईं।रविवार और अन्य अवकाश के कारण पिछले दो दिनों से नियमित ओपीडी सेवाएं बंद थीं। इसका सीधा असर सोमवार को दिखाई दिया, जब बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। ओपीडी काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्षों तक हर जगह भीड़ नजर आई। आसपास के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहर से भी बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने पहुंचे। ठंड, खांसी, बुखार, वायरल फीवर, जोड़ों का दर्द और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। बदलते मौसम और कड़ाके की ठंड को भी मरीजों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। सुबह से ही पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइनें लग गईं, जिससे कई मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात कर पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारु बनाने का प्रयास किया। ओपीडी के बाहर लगी कतारें दोपहर तक बनी रहीं। सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जयवीर और डॉ. रश्मि ने ओपीडी में लगातार मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। चिकित्सकों ने मरीजों को दवाएं देने के साथ-साथ ठंड से बचाव की सलाह भी दी। उन्होंने बताया कि इस समय वायरल संक्रमण, सर्दी-जुकाम और बुखार के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों से ठंड से बचाव की सलाह दी ।
