शावेज़ नक़वी
इटावा। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में शहर के अजीत नगर निवासी अपार हर्ष चंद्रा ने पहली बार में 51 वीं रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया।अपार परीक्षा परिणाम आने के बाद जब पहली बार अपने घर आए तो उनके परिवार के सदस्यों के साथ आसपास के लोगों ने उनको फूलमाला पहनाकर बधाई दीं। अपार हर्ष चंद्रा के पिता डा. अनिल कुमार बाबा भीमराव आंबेडकर महिला जिला अस्पताल में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनकी मां डा. पुष्पलता चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात रही हैं। इसी के साथ अपार के दादा नाथूराम भी रेलवे में लेखाकार के पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि दादी गृहणी हैं। अपार के छोटे भाई श्रेयांश हर्ष चंद्रा एमबीबीएस कर रहे हैं। अपार की प्रारंभिक शिक्षा शहर के सेंटमेरी इंटर कालेज में हुई। उन्होंने दिल्ली आकर यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की। जिसके बाद संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में पहली बार बैठे और परिणाम आने में उन्होंने 51वीं रैंक प्राप्त की। अपार ने अपनी इस उपलब्धि को परिवार का सहयोग और अपने गणित के शिक्षक स्व. सौर माथुर को अपना प्रेरणा स्त्रोत बताया। जहां एक ओर महिला जिला अस्पताल में चिकित्सक व स्टाफ द्वारा अपार के पिता अधीक्षक डा. अनिल कुमार को बधाई मिल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके घर पर भी लोगों द्वारा पहुंचकर फूलमाला पहनाकर अपार को बधाई देने का सिलसिला जारी है। अपने पिता सीएमएस अनिल कुमार के साथ अपार हर्ष चंद्रा।
