बकेवर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नष्ट किया कच्ची शराब का जखीरा
फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब निर्माण, निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना बकेवर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 150 लीटर कच्ची देशी शराब, 12 अवैध भट्टियाँ तथा शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। मौके पर मौजूद 15 क्विंटल लहन को विधिवत नष्ट कराया गया, जिससे अवैध शराब निर्माण की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सका।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनपद पुलिस आमजन की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।फतेहपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
