आसपास के लोगों ने समर चलाकर आग पर काबू पाया
करंट विजन संवाददाता
फफूंद(औरैया) । कस्बे के मोहल्ला तिवारियान में स्थित एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग की लपटें देख मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े और घरों में लगे समर का इस्तेमाल कर आग बुझाई लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित ने तीन लाख का नुकसान होने की बात कही है । कस्बे के मोहल्ला तिवारियान निवासी आमोद पांडे अपने मकान के बाहर शिवम जनसेवा केंद्र के नाम से दुकान किए हैं जिसमें वह बिजली का सामान भी बेचते हैं। रविवार रात दुकान बंद करने के बाद वह घर में चले गए । रात लगभग दो बजे अज्ञात कारणों से अचानक दुकान में आग लग गई । धुआं और गर्मी से घर में सो रहे परिजनों की नींद खुली तो देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रही हैं । शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए मोहल्ले के ही समाजसेवी अन्नू अग्निहोत्री और अन्य लोग नज़दीक स्थित राममंदिर और पड़ोस के घरों में लगे समर से आग पर काबू पाने में जुट गए।आग की सूचना पर फायर और पुलिस भी पहुंच गई लेकिन रास्ता कम होने से फायर बिग्रेड की गाड़ी अंदर नहीं पहुंच पाई। समर के सहारे ही लोग आग बुझाने में जुटे रहे । लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान लेपटॉप, प्रिंटर, कूलर,पंखे आदि समान जलकर राख हो गया था। अग्नि पीड़ित आमोद पांडे ने बताया आग से लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है जिसकी सूचना उन्होंने लेखपाल को दे दी है।
