यूनिवर्स इटावा एवं मास्टर सेफ प्रतियोगिता आज

शावेज़ नक़वी

इटावा। इटावा महोत्सव में यूनिवर्स इटावा व मास्टरशेफ इटावा प्रतियोगिता आज 3 जनवरी शनिवार को आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम संयोजक संगीता गौर व सह संयोजक स्वाती गौर, शालिनी गौर ने बताया कि यूनिवर्स इटावा मॉडल के ऑडिशन पूर्ण हो चुके है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी इटावा प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे से महोत्सव पंडाल में होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को चमचमाता हुआ ताज व अन्य आकर्षक उपहार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा इंट्रोडक्शन राउंड, टैलेंट राउंड, क्विज राउंड व कैटवॉक राउंड के आधार पर विजेता यूनिवर्स का चयन किया जाएगा। वहीं मास्टरशेफ प्रतियोगिता भी तीन वर्गों में आयोजित की गई है जिसमें अलग-अलग वर्ग में नाश्ते, भारतीय परंपरागत व्यंजन, साऊथ इंडियन व संबंधित प्रश्न के हिसाब से भोजन बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही महोत्सव पंडाल में भूमि सज्जा व कलश सज्जा जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। वही शाम 6:30 बजे से जनपदीय संगीत प्रतियोगिता की तृतीय पाली का आयोजन होगा। जिसमें शास्त्रीय, सुगम व समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक ओपी गौर ने बताया कि जनपदीय संगीत प्रतियोगिता की दो पाली का आयोजन इटावा महोत्सव में किया जा चुका है। अब तृतीय व अंतिम पाली का आयोजन आज 3 जनवरी को किया जाएगा। इस मौके पर संयोजक संगीता गौर, स्वाती गौर, शालिनी गौर, कृष्णा गौर, ओपी गौर, नेहा दीक्षित, रेनू, खुशबू, प्रियंका यादव आदि मौजूद रहे।  कार्यक्रम की जानकारी देते संयोजक ओपी गौर, संगीता गौर, स्वाति गौर, शालिनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *