राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ
इटावा। शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ नुमाइश चौराहे पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सरिता भदौरिया सदर विधायक सरिता भदौरिया ने प्रचार रथ एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। प्रचार रथ व रैली का उद्देश्य जनपद के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई और सुरक्षित यातायात के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। हमारा लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं को शून्य तक लाना है।।उन्होंने कहा कि वाहन चलाने के लिए लाइसेंस केवल अनुमति नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है। प्रत्येक चालक का दायित्व है कि वह वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे और अन्य यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखे। उन्होंने तेज गति से वाहन चलाने को सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताते हुए निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने की अपील की। साथ ही नेशनल हाईवे पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करने, निर्धारित संख्या में ही सवारी ढोने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने एवं गलत दिशा में वाहन न चलाने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त स्टेकहोल्डर, प्रशासनिक अधिकारी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन के निर्देशन में किया गया। सदर विधायक सरिता भदौरिया का स्वागत करते एआरटीओ।
