फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन एवं प्रभावी अपराध नियंत्रण नीति के तहत थाना चांदपुर पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद लोहे की पुल्ली, एक पुराना लोहे का साफ्ट रॉड तथा एक अदद लोहे का पिस्टन बरामद किया गया। बरामद सामान चोरी का बताया जा रहा है।इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक तत्वों में भय का माहौल है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की मुस्तैदी और सजगता की सराहना की है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।पुलिस अधीक्षक फतेहपुर ने थाना चांदपुर पुलिस टीम की इस सराहनीय उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए इसी प्रकार सतत अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
थाना चांदपुर पुलिस की सराहनीय कार्रवाई, शातिर चोर गिरफ्तार कर चोरी का सामान किया बरामद
