पाइपलाइन लीकेज से गोदौरा की गलियां जलमग्न, जल जीवन मिशन बना ग्रामीणों की परेशानी

 

 

फतेहपुर । विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत गोदौरा में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित पानी की टंकी एवं बिछाई गई पाइपलाइन ग्रामीणों के लिए राहत के बजाय मुसीबत बन गई है। गांव में कई स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज होने से गलियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जबकि अनेक घरों तक आज भी नल से जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई गलियों को अब तक ठीक नहीं कराया गया, जिससे खुले गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। आरआरसी सेंटर के पास पाइपलाइन लीकेज के कारण भारी जलभराव हो गया है, जिससे आम जनजीवन और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।वहीं खेमकरनपुर गांव की ओर जाने वाली पाइपलाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी है, जिसके चलते वहां के ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना के लाभ से वंचित हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पानी टंकी का संचालन असामाजिक तत्वों द्वारा मनमाने ढंग से किया जा रहा है, जिससे जलापूर्ति अनियमित बनी हुई है।मामले को लेकर ग्राम प्रधान राजपति देवी ने उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।वहीं इस संबंध में अवर अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि जल्द ही तकनीकी टीम भेजकर लीकेज पाइपलाइन को दुरुस्त कराया जाएगा और ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *