Current vision Auraiya
रामगढ़ । बुधवार को रामगढ़ दिबियापुर रोड पर बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई आपको बता दे कि पुर्वा मके बिधूना निवासी अनुरुद्ध कश्यप बाइक से बुधवार की सुबह करीब आठ बजे दिबियापुर के लिए किसी काम को जा रहा था जैसे ही वह रामगढ़ दिबियापुर रोड पर स्थित पुर्वा वाले के पास पहुंचा तो बाइक और ट्रैक्टर की आपस मे जोड़दार भिड़ंत हुई जिससे बाइक सवार अनुरुद्ध कश्यप गंभीर रूप से घायल हो वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

