यूपी नेडा के सहयोग से बिजली बिल में बचत के साथ प्लांट पर मिलेगी सब्सिडी
Current vision
इटावा। इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में केन्द्र सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए योजना के लिए अधिकृत माइक्रोटेक कम्पनी के स्टॉल का शुभारम्भ सीडीओ अजय कुमार गौतम, जिला यूपीनेडा अधिकारी प्रिया शर्मा ने किया।
सीडीओ ने सभी वेंडरों को योजना के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार और बिजली उपभोक्ताओं को योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के निर्देश दिए। फुब्बारे के पास गौरव बैटरी के स्टॉल पर जिले के यूपीनेडा अधिकारी प्रिया शर्मा ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार 78 हजार रुपये तक का व राज्य सरकार 30 हजार रूपये तक अनुदान भी दे रही है। जिससे उपभोक्ता को 45 हजार रुपए से लेकर एक लाख 80 हजार तक का अनुदान प्राप्त होता है। साथ ही साथ बिजली बिल में भी दो तिहाई तक की बचत होती है। प्रॉपराइटर संतोष मिश्रा ने बताया कि योजना का लाभ जिले के सभी घरेलू बिजली कनेक्शन उपभोक्ता प्राप्त कर सकते हैं। और अपने बिजली बिल में बचत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव स्टाल पर बुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को मात्र 1100 रूपये में ऑन ग्रिड सोलर लगवाने का मौका मिलेगा। जबकि बाकी आसान किस्तों में बैंक ऋण के अंतर्गत सोलर प्लांट का बीमा फ्री मिलेगा। माइक्रोटेक कम्पनी के अमित सिंह चौहान ने कम्पनी के उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की जानकारी दी। इस मौके पर यूपीनेडा के अधिकृत फर्म संयोजक गौरव बैट्री से सन्तोष मिश्रा, गौरव मिश्रा, ऋषभ राजौरिया असलम व अन्य उपस्थित रहे।
सीडीओ अजय कुमार गौतम का स्वागत करते संतोष मिश्रा व यूपी नेडा वेंडर।
