एनटीपीसी की औरैया यूनिट में बिजनेस एक्सीलेंस असिस्मेंट का शुभारम्भ

फोटो परिचय । बैठक में भाग लेते एनटीपीसी के अधिकारी

दिबियापुर। एनटीपीसी औरैया परियोजना में बिजनेस एक्सीलेंस असिस्मेंट– 2025 का आयोजन 30 दिसम्बर, 2025 तक किया जा रहा । इस क्रम में असिस्मेंट गतिविधियों का शुभारम्भ 27 दिसम्बर, 2025 को एक इंटरैक्शन मीटिंग के साथ हुआ।उक्त इंटरैक्शन मीटिंग का आयोजन परियोजना प्रमुख सम्मेलन कक्ष में बिजनेस एक्सीलेंस टीम द्वारा किया गया, जिसमें परियोजना के समग्र कार्यकलापों एवं व्यावसायिक प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बिजनेस एक्सीलेंस असिस्मेंट हेतु पाँच सदस्यीय एसेसर टीम परियोजना में उपस्थित रही, जिसमें क्वालिटी चैम्पियन श्री मल्लावरजुला वेंकट रवि कुमार के साथ श्री राधेश कुमार (वरीष्ठ एसेसर), श्री कमलेश कुमार (एसेसर), श्री दीपक कुमार पात्रा (एसेसर) एवं श्री अंजन प्रमाणिक (एसेसर) सम्मिलित थे। क्वालिटी चैम्पियन एवं एसेसर टीम द्वारा परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया श्री शुभाशीष गुहा तथा विभागाध्यक्षों के साथ संयंत्र की कार्यप्रणाली एवं अन्य गतिविधियों पर सार्थक एवं औपचारिक विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान एसेसर टीम ने परियोजना के कार्यकलापों को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु उपयोगी सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री शुभाशीष गुहा द्वारा क्वालिटी चैम्पियन एवं एसेसर टीम का एनटीपीसी औरैया की ओर से हार्दिक स्वागत किया गया तथा उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया गया। इंटरैक्शन मीटिंग का संचालन श्री अखिलेश कुमार यादव, उप महाप्रबंधक (आईटी/बी.ई.) द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *