स्व. कमलेश अवस्थी की पुण्यतिथि पर शिक्षाविद व समाजसेवी हुए सम्मानित

इटावा। शिक्षा साहित्य व समाजसेवा से जुड़े महेवा विकास खंड के ग्राम पंचायत सुनवर्षा भटपुरा के पूर्व प्रधान व जवाहर इंटर कॉलेज चकरनगर में प्रवक्ता रहे स्व कमलेश चंद्र अवस्थी कि सोलहवीं पुण्यतिथि पर पक्का भाग स्थिति विकास कॉलोनी भाग तीन में उनके पुत्र भानु प्रकाश अवस्थी के आवास पर समाजसेवियों, शिक्षाविदों को सम्मानित कर स्व कमलेश अवस्थी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रेम दास कठेरिया ने स्व श्री अवस्थी के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वे शिक्षाविद होने के साथ साथ समाजसेवी भी थे उन्होंने ग्राम प्रधान सेवा काल में गरीब व असहाय लोगों की खुले मन से सेवा की | विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे नेता द्वय प्रान्तीय संयोजक संरक्षण समिति श्री नरायन दुवे एवं सेवा निव्रत्त प्रधानाचार्य अरुण कुमार दुवे ने कहा कि स्व श्री अवस्थी ने मेधावी छात्रों को हमेशा आगे बढाने का कार्य किया | उनके द्वारा पढाये छात्र उच्च पदों पर आसीन हैं तथा उनके साथ जुड़े कई स्मरण की सुनाये |आयकर अधिकारी वित्त मंत्रालय भारत सरकार अजय दुवे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेशीय कार्यसमिति सदस्य डॉ रमाकान्त शर्मा ने स्व. श्री अवस्थी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर देवेश शास्त्री, हरि शंकर त्रिपाठी, गोविन्द माधव शुक्ल, जगत नरायन दुवे तथा पूर्व प्रत्याशी लोकसभा/ विधान सभा कमलेश कठेरिया. सुभाष तिवारी, विनय तिवारी तथा राहुल मिश्रा, शिवांश मिश्रा, विकास शुक्ल,विवेक शुक्ला ने भी स्व श्री अवस्थी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की |प्रधानाचार्य सुनील कुमार अवस्थी, प्रान्तीय शिक्षक नेता भानु प्रकाश अवस्थी एवं माध्यमिक शिक्षक संघ चन्देल गुट के पूर्व जिला मन्त्री अनन्त प्रकाश अवस्थी ने सभी आए लोगों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन कवि शिव गोपाल अवस्थी उर्फ स्नेही ने किया । डा. रमाकांत शर्मा को सम्मानित करते भानु अवस्थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *