करंट विज़न – शावेज़ नक़वी
इटावा। इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश यादव ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभगियों का विजेता या उप विजेता रहना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना उनका प्रतिभाग करना है। प्रतियोगिता के तीनों दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी अपनी श्रेणी में मैच जीते। यह प्रतियोगिता चार वर्गों में कराई गई जिसमें अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और चौथी श्रेणी ओपन की रखी गई जिसमे बालक और बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता की ट्राफियां प्राप्त कीं। अंडर 13 में धानवी और जानवी प्रथम रहीं, बालक में विपुल कुमार विजेता रहे। अंडर 15 में अमृत, यश देव, डेलिशा, दुर्गा, आयुष और हार्दिक प्रथम रहे तथा द्वितीय स्थान पर धानवी, आदित्य, वंदना रहीं। अंडर 17 में कार्तिका, डेलिशा प्रथम रहे। ओपन वर्ग में ऋषि प्रथम और सुमित द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि ओपन डबल में ऋषि और चिराग की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आयुष व सुद्धार्थ की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के संयोजक संजय कुमार शर्मा प्रधानाचार्य एसडी इंटर कालेज ने सभी खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के सह संयोजक गुफरान अहमद प्रधानाचार्य इस्लामिया इंटर कालेज ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर डा. उमेश यादव प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कालेज, मनीष सहाय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की सफलता में नाजिश इकबाल, शाहिद अख्तर, विमल कुमार, आलोक भदौरिया, एसडी कालेज के दीपक, अखिलेश, प्रयांक, इस्लामिया कालेज के नदीम, सैफ अली का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता के संयोजक संजय कुमार शर्मा ने विशेष सहयोग के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी का आभार व्यक्त किया।
