पण्डित शिवदत्त चतुर्वेदी वाद विवाद प्रतियोगिता का प्रदर्शनी पंडाल में किया गया आयोजन
करंट विज़न संवाददाता
इटावा।
प्रदर्शनी पंडाल में पण्डित शिवदत्त चतुर्वेदी वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्राएं अव्वल रहीं।संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अंशिका राठौर एवं वैशाली चौहान पक्ष एवं विपक्ष वक्ता के रूप में पहला स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जय कृष्ण तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा निखारती हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राम शरण गुप्त ने कहा कि बाद विवाद से तार्किक क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रख्यात साहित्यकार डॉ पदम सिंह यादव पद्म ने पंडित शिव दत्त चतुर्वेदी का स्मरण करते हुए कहा कि वह साहित्य संसार के गौरव स्तंभ थे।वयोवृद्ध कवि सुरेश भाई मिश्र ने कहा कि इस प्रतियोगिता से उनका भावनात्मक लगाव है।उन्होंने अपनी दिवंगत पुत्री गरिमा मिश्रा की स्मृति में विजई प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह वितरित किए।आर्यकन्या इण्टर कॉलेज की शिक्षिका सावित्री कंकन की स्मृति पुरस्कार भी वितरित किए गए।इसके लिए डॉ कुश चतुर्वेदी ने भावना कंकन तथा निशांत गौरव का आभार जताया। पक्ष के वक्ता के रूप में वैशाली चौहान प्रथम, अभि सिंह द्वितीय रहे।विपक्ष के वक्ता के रूप में अंशिका राठौर प्रथम तथा विजय राठौर द्वितीय रहे।वरिष्ठ वर्ग में प्रियंका राजपूत प्रथम रहीं। निर्णायक का दायित्व श्रीमती गौसिया फातिमा, डॉ आशीष त्रिपाठी तथा प्रशांत तिवारी ने निभाया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि रोहित चौधरी तथा ललित सक्सेना ने किया।स्वागत संयोजक अजीत नारायण चतुर्वेदी ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ कुश चतुर्वेदी ने किया।इस अवसर पर डॉ मंजुल चतुर्वेदी,महेश दुबे,अनिल मिश्र,प्रियांक मिश्र,हर्ष शर्मा,अम्बरीष नारायण चतुर्वेदी,अवधेश सिंह राठौर,लव चतुर्वेदी,नृपेंद्र ,दुष्यंत आदि ने भी स्वागत किया।
