करंट विजन संवाददाता
फफूंद (औरैया) कस्बे के मोहल्ला ऊंचा टीला निवासी सेवानिवृत्त फौजी से बाइक सवार युवकों ने टप्पेबाजी कर 6400 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने थाना फफूंद में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मुकदमा दर्ज कर खुलासे का प्रयास कर रही है। नगर के मोहल्ला ऊंचा टीला निवासी प्रभुदयाल सेवानिवृत्त फौजी हैं।उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार चार बजे वह घर के बाहर टहल रहे थे।तभी दो युवक बाइक से पहुंचे और रिश्तेदारी का बताकर बातचीत करने लगे।और मकान एवं दुकान दिखाने के लिए दोनों युवक उन्हें बाइक पर बैठाकर औरैया रोड की ओर ले गए। रास्ते में उनकी जेब से 6400 रुपये निकाल लिए।कुछ दूरी पर एक कपड़े की दुकान पर युवकों ने उन्हें उतार दिया।जब उन्होंने जेब देखी तो उसके रुपये गायब थे और युवक बाइक समेत फरार हो चुके थे।घटना के बाद से पीड़ित और उसका परिवार भयभीत है।प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
