फतेहपुर/खखरेरू।राष्ट्रकवि, भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री परम आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की शताब्दी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत खखरेरू कार्यालय परिसर में भावपूर्ण एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, जनसेवकों एवं नागरिकों ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति को सुशासन, राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ते हुए एक नई दिशा दी। उनके नेतृत्व में देश ने परमाणु शक्ति के रूप में वैश्विक पहचान बनाई और विकास के साथ विरासत को आगे बढ़ाने का संतुलित मॉडल अपनाया। इस अवसर पर खागा विधानसभा की लोकप्रिय विधायिका आदरणीय श्रीमती कृष्णा पासवान जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ नगर पंचायत के सभी सम्मानित सभासद, भाजपा पदाधिकारी, पत्रकार बंधु, कार्यालय स्टाफ, सफाईमित्र, नगरवासी एवं दूर-दराज से आए अतिथिगण मौजूद रहे।कार्यक्रम में युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष उवैस ख़ान की सक्रिय उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। उन्होंने अटल जी के विचारों को युवाओं एवं व्यापारिक वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।समारोह का समापन अटल बिहारी वाजपेयी जी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए किया गया। उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
