देश प्रेम व राष्ट्र भक्ति के लिए महापुरुषों की जीवनी प्रेरणा पुंज – गोपाल मोहन

राजकीय विद्यालय लुधियानी में हुआ वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम

शावेज़ नक़वी करंट विज़न

इटावा। वीर बाल दिवस के अवसर पर महेवा विकासखंड के राजकीय विद्यालय हाई स्कूल लुधियानी में आयोजित कार्यक्रम में बलिदानी गुरु गोविंद सिंह के गौरवशाली इतिहास को आत्मसम्मान स्वाभिमान को जीवित बनाए रखने के लिए संजीवनी बताया।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलकर कठिन परिश्रम करते हुए उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है अपने देश के प्रति प्रेम राष्ट्र भक्ति और अपने जीवन के संकल्प को पूरा करने के लिए हमारे पास पवित्र ग्रंथ और महापुरुषों की जीवनी प्रेरणा पुंज के रूप में हम सबको प्राप्त है। श्री शर्मा ने कहा कि हमें महापुरुषों के बलिदान त्याग और समर्पण आजादी से लेकर निर्भीकता निडरता, आत्म सम्मान ,स्वाभिमान व संविधान एवं परमाणु संपन्न भारत, तकनीकी शिक्षा कार्य कौशल वैज्ञानिक चमत्कार आविष्कार और विस्तार तथा देश की आजादी में अतुलनीय योगदान करने वाले महापुरुषों का संकल्प हमारे लिए वरदान स्वरुप है। श्री शर्मा ने कहा कि आलस्य पर विजय प्राप्त करते हुए अपने जीवन का निर्माण करते हुए दृढ़ता के साथ आगे बढ़ना है तभी हम सब का बलिदानी गुरु गोविंद सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का प्रधानाचार्य रेनू त्रिवेदी तथा वरिष्ठ अध्यापक शैलेंद्र, अध्यापिका शिवानी सक्सेना, अध्यापिका जयललिता ने फूल माला, बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में बच्चों के साथ भाजपा नेता गोपाल मोहन शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *