एक्सिस पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की धूम

नन्हे सांता क्लॉज ने बिखेरी प्रेम और सौहार्द की चमक

करंट विजन संवाददाता
फफूंद (औरैया) । कस्बा स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस का पर्व बेहद हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों, झालरों और भव्य क्रिसमस ट्री से सराबोर नजर आया जिसने उत्सव के माहौल में चार चांद लगा दिए वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. निशांत मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉज और परियों की वेशभूषा में मनमोहक नृत्य और नाटिकाएं प्रस्तुत कीं। बच्चों द्वारा तैयार किए गए सुंदर क्रिसमस ट्री और उनकी कलात्मक प्रस्तुतियों ने प्रेम, भाईचारे और आपसी सौहार्द का संदेश दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह सोढ़ी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह पर्व हमें केवल खुशियां मनाना ही नहीं, बल्कि मानवता, त्याग और सेवा की सीख भी देता है।” उन्होंने बच्चों को आपसी सद्भाव के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के निदेशक दीपक दीक्षित ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे त्योहार समाज में शांति और एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एक्टिविटी इंचार्ज हर्षा, श्रुति, माही, प्रभात और अभिनव समेत समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सांता क्लॉज द्वारा बच्चों को उपहार और चॉकलेट बांटने के साथ हुआ जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *