सेंटमैरी में हुआ मारियाथलोंन एथलेक्चरल गाला का शानदार आयोजन

ओलंपिक विजेता एथलीट पद्मश्री अंजू बॉबी जार्ज ने किया प्रतिभाग
(शावेज़ नक़वी) current vision
इटावा। सेंटमैरी इंटर कालेज में मारियाथलोंन एथलेक्चरल गाला 2025″ का शानदार समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें कॉलेज के बच्चों ने खेल, नृत्य, गीत आदि से जुड़ी अनेक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी और पुरस्कार भी जीते।
कॉलेज के विशाल प्रांगण में एक दिवसीय मारियाथलोंन एथलेक्चरल गाला 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपिक विजेता एथलीट पद्मश्री अंजू बॉबी जार्ज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत कुमार शुक्ला,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, मार.थॉमस पाड़ियाथ ऑक्जिलरी बिशप शमशाबाद, मार.फादर थॉमस एझीकड़,मैनेजर फादर बिन्सन,प्रिंसिपल फादर डॉ.शीजू जार्ज,वाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन,सिस्टर स्नेह सीएमसी व हैड मिस्ट्रेस सिस्टर सोफी उपस्थित रहे।
सबसे पहले शानदार रेड कार्पेट पर कार्यक्रम के सभी अतिथियों का आगमन हुआ जिन्हें स्कूल के शानदार बैंड द्वारा भव्य सलामी दी गई। अगले क्रम में सीनियर वर्ग के बच्चों द्वारा प्रेयर डांस प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण सिस्टर स्नेहा सीएमसी ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा फ्लैग होस्टिंग करके और मशाल जलाकर मारियाथलॉन 2025 के शुभारंभ की आधिकारिक घोषणा की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़कर का भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंजू बॉबी जार्ज ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी उनकी रुचि पैदा कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद करें। हर बच्चे में एक होनहार खिलाड़ी छुपा है, बस उसे पहचानकर निखारने की आवश्यकता है। खेल से जुड़ी देश की अनेक प्रतिभाओं ने भारत का नाम पूरी दुनियां में रोशन किया है। आशीर्वचन के क्रम में ऑक्जिलरी बिशप शमशाबाद मार. थॉमस पाड़ियाथ ने कहा कि आज मैं सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं कि आप सभी भविष्य में आगे बढ़ते हुए अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन करें। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि सेंट मैरी के सभी बच्चों का खेल और शानदार अनुशासन देखकर मैं बेहद ही अभिभूत हुआ हूं।मैं आज सभी बच्चों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह विद्यालय अपने विशिष्ट खेल और शिक्षा की उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। उन्होंने भी सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दीं। रेव.फादर थॉमस एजीकेड ने कहा कि आप सभी बच्चे इस देश का भविष्य है आपको ही अपने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को आगे लेकर जाना है उन्होंने मंच से सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। सभी अतिथियों को विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खेलों के शुभारंभ में प्रथम एथलेटिक मीट में सीनियर बॉयज एवं गर्ल्स द्वारा 100 मीटर रेस सम्पन्न हुई। इसके बाद ट्विंकल टूज एंड मैजिक मूव्स प्रॉप ड्रिल विद एक्शन डांस,रंगों की फुलवारी, फ्लावर डांस, कॉर्न कैरी चैलेंज,देश के रंग,बचपन के संग, किडीज बॉयज एंड गर्ल्स लिटिल स्टेप टू स्कूल, कप टॉवर चैलेंज, दो सौ मीटर डैश, द वॉरियर वे कराटे एंड सेल्फ डिफेंस, डम्बल फ्लूजन ड्रिल, जेनिथ ऑफ इंडिया ग्रैंड कल्चरल शो, फ्लेमोरा स्पेनिश एंड इलास्टिक डांस,कल्चरल कैलिडोस्कॉप शो जैसे कार्यक्रमों में बच्चों की शानदार प्रतिभा प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने जिन खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया,उनमें 800 मी दौड़ में सीनियर छात्रों में अतुल यादव ने प्रथम, शौर्य यादव द्वितीय, अर्पित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद सीनियर छात्रों में जरोम जैकब प्रथम,शौर्य यादव द्वितीय स्थान एवं दीपेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान पर रहे।लंबी कूद सीनियर छात्राओं में श्रेया सिंह प्रथम स्थान,जानू यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं परिधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद सीनियर छात्रों में- जरोम जैकब ने प्रथम, मनु यादव ने प्रथम स्थान, श्रेया सिंह ने द्वितीय स्थान एवं निधि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन राजू थॉमस, जोजो, अभिनव व सायना वसीम ने किया। फादर शीजू जॉर्ज,फादर बिन्सन व फादर विविन का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *