इटावा। आयुष्मान भारत योजना के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाने हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष शरद बाजपेयी के आवास पर कैम्प लगाया गया कैम्प का शुभारंभ श्री बाजपेयी ने किया।
इस कैम्प में आयुष्मान भारत योजना के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों जिसमें अंत्योदय कार्ड धारक, 6 या 6 से अधिक सदस्यों वाले परिवार और विशेष तौर पर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने इस कैम्प का लाभ उठाया। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि इस कैंप को लगाने का उद्देश्य है कि जो पात्र लाभार्थी छूट गए हैं उनका आयुष्मान कार्ड बन जाए इस निमित्त किया गया है, ऐसे कैंप 25 दिसंबर तक प्रत्येक वार्ड नगरी क्षेत्र में व ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत के माध्यम से कैंप लगाए जायेंगे। प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाने से पहले लाउडस्पीकर से सूचना दी जा रही है और जिले मैं छूटे हुए लगभग 3 लाख पात्र लाभार्थियों के लिए वार्ड व ग्राम पंचायत के माध्यम से कैंप लगाए जा रहे हैं, छूटे हुए पात्र लाभार्थी इसका लाभ उठाएं कल यह कैम्प करनपुरा व छिपैटी में लगाये जायेंगे। शरद बाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी देशवासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस जनहितकारी योजना को जनता को दिया है जिससे करोड़ों देशवासी लाभान्वित हुए हैं। इस कैम्प में आयुष्मान जिला प्रबंधक डा. आशीष तिवारी, आयुष्मान मित्र प्रियंका, आशा डौली व आशा सूबिया परवीन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता तिवारी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कैम्प में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
