अवैध संबंध के संदेह में पति ने पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
फतेहपुर।राधानगर थाना क्षेत्र के झाऊपुर गांव में घरेलू विवाद ने एक दर्दनाक रूप ले लिया, जहां अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की लोहे के सब्बल से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रमवा गांव निवासी अजय सिंह पुत्र योगेंद्र से जुड़ा है, जो कुछ वर्षों से अपनी पत्नी शिखा के साथ झाऊपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा था। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में शिखा के एक नजदीकी रिश्तेदार का घर पर लगातार आना-जाना शुरू हो गया। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता गया और अजय को दोनों के बीच अवैध संबंध होने का संदेह हो गया।बीती रात इसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया और कहासुनी के दौरान हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच गुस्से में आए अजय ने घर में रखी लोहे की सब्बल से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हत्या के बाद आरोपी अजय ने खुद फोन कर अपने परिजनों और मृतका के मायके वालों को घटना की जानकारी दी तथा पुलिस के समक्ष भी अपराध स्वीकार कर लिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी को आलाकत्ल सब्बल सहित गिरफ्तार कर लिया।
मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ सिटी दुर्गेश दीप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी पति से पूछताछ जारी है। पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है।
घटना की खबर सुनते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया और दोनों पक्षों के रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई।
