इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बीच जारी भीषण तनाव के दौरान पाकिस्तानी रेंजर द्वारा दो दिन पहले ही पकड़े गए भारतीय जवान पी के सिंह को पाकिस्तान द्वारा तत्काल रिहाई करने से इनकार कर दिया गया है, यहां तक कि प्रोटोकॉल के अनुसार फ्लैग मीटिंग में भी पाकिस्तानी रेंजर नहीं आये, ऐसे में यह साफ हो जाता है कि दुश्मन अभी इस मसले पर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आयेगा।

