ललौली पुलिस का सराहनीय अभियान

फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में थाना ललौली पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम सफलता प्राप्त करते हुए 04 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का एक ई-रिक्शा तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।बताया गया कि थाना ललौली पुलिस लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर सतर्क निगरानी बनाए हुए थी। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर सुनियोजित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है।पुलिस द्वारा बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ जारी है, जिससे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।थाना ललौली पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोहों पर करारा प्रहार हुआ है तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
