इटावा। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, सांसद गीता शाक्य ने कहा है स्वयंसेवक से प्रधानमंत्री बनने तक की अटल बिहारी वाजपेयी की यात्रा उनके अटल सिद्धांत, दृढ़ निश्चय और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरक गाथा है। अटल जी ने चतुर्भुज सड़क योजना के माध्यम से गांव को सड़क से जोड़ते हुए ग्रामीण विकास की नींव रखी। अटल बिहारी वाजपेयी के निर्णायक नेतृत्व ने भारत को विश्व पटल पर मजबूती से स्थापित किया। लखना में आयोजित अटल जन्मशताब्दी और एसआईआर से संबंधित भरथना विधानसभा क्षेत्र की गोष्ठी में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं। एसआईआर अभियान संगठन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अवैध घुसपैठियों के नाम कटवाने का कार्य पूरी निष्ठा से किया जाए। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में राहुल अग्निहोत्री ने कहा कि देश में गठबंधन सरकार का सफल कार्यकाल पूरा कर अटल जी यह साबित किया कि जब उद्देश्य राष्ट्र की प्रगति हो, तो सभी दल एकजुट होकर कार्य कर सकते हैं। समापन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि 12 वर्ष से ही अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वयंसेवक के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। ससंद में 10 बार लोकसभा में व दो बार राज्यसभा में पहुंचे। कार्यक्रम को पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व विधायक पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, सिद्धार्थ शंकर दोहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, कृपा नारायण तिवारी, ममता कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, महिला मोर्चा अध्यक्ष विरला शाक्य, सौरभ दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव, लखना चेयरमेन गणेश पोरवाल, बकेवर चेयरमेन सनी यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश राजावत, अंकित सैनी, समीर सक्सेना, सनी शर्मा शेखर चौहान मौजूद रहे। सांसद गीता शाक्य का गोपाल मोहन शर्मा के आवास पर हुआ स्वागत
राज्यसभा सांसद एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता सम्मेलन संबोधित करने के पश्चात भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा के निज निवास पहुंचे जहां उनके नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा के निज परिवार से आत्मीय भेंट की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूपसे संजू भदोरिया, रजत चौधरी,रोहित राजपूत प्रशांत मिश्रा बासु चौधरी, सत्यम राजपूत,मोनू सेंगर, सुभाष यादव, एडवोकेट आदित्य मोहन शर्मा, रोहित शाक्य, आशीष मोहन शर्मा, रिंकू श्रीवास्तव, प्रकाश मिश्रा, विमलेश शाक्य, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से अभिनंदन करते हुए मोदी योगी पंकज चौधरी गीता शाक्य,अन्नु गुप्ता, गोपाल मोहन शर्मा जिंदाबाद के नारों से स्वागत को अभूतपूर्व बनाया। सांसद गीता शाक्य का स्वागत करते गोपाल मोहन शर्मा।
अटल जन्मशताब्दी और एसआईआर से संबंधित भरथना विधानसभा क्षेत्र की गोष्ठी सम्पन्न
